Smoothie Recipe: गर्मियों में पिएं अनार-कीवी की स्पेशल स्मूदी, ठंडक के साथ मिलेगी भरपूर एनर्जी

Summer Special Healthy Drink: अनार और कीवी की स्मूदी स्वाद और सेहत के लिए बहुत मुफीद है. ऐसे में इसमें जब ड्राई फ्रूट्स मिल जाते हैं तो ये और भी ज्यादा हेल्दी हो जाती है. गर्मी में इसे पीने का एक अलग ही मजा है. आइए जानते हैं आनार और कीवी की स्मूदी बनाने की विधि.

Advertisement
Pomegranate Kiwi Juice Smoothie Pomegranate Kiwi Juice Smoothie

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

Summer Drink: अनार और कीवी से बनी स्मूदी पोषक तत्वों से भरपूर होती है. इसमें विटामिन ए, कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन डी, पोटैशियम पाया जाता है. जो हमारे स्वस्थ शरीर के लिए काफी फायदेमंद है. गर्मियों में इसका सेवन करने से शरीर को भरपूर एनर्जी मिलती है. आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि.

Anar Kiwi Smoothie Ingredients: सामग्री

  • 2 कीवी
  • 1 कप अनार
  • 2 कप दूध
  • 1/2 कप मिक्स ड्राई फ्रूट्स
  • 1 टी स्पून शहद

How To Make Anar-Kiwi Smoothie: अनार-कीवी स्मूदी बनाने की विधि:

Advertisement
  • सबसे पहले ग्राइंडर जार में सभी चीजों को डालकर ग्राइंड कर लें.
  • स्मूदी को गिलास में निकालकर इसमें शहद मिलाएं.
  • तैयार है अनार कीवी स्मूदी.
  • आप चाहें तो इसमें आइस क्यूब्स डाल सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement