Soft Besan Laddu: मीठे में यूं तैयार करें बेसन के लड्डू, मिलेगा बढ़िया स्वाद
Besan Laddu Recipe; बेसन के लड्डू खाने में तब ही मजा आता है, जब यह मुंह में जाकर घुल जाएं. बनाने में यह बहुत आसान होते हैं, लेकिन कई बार यह बहुत सख्त बन जाते हैं. आज हम आपके लिए बेसन के लड्डू की स्वादिष्ट रेसिपी लेकर आए हैं जिसे फॉलो करके आप स्वादिष्ट और सॉफ्ट लड्डू बना सकेंगे.
Soft Besan Laddu: बेसन के लड्डू हर तीज-त्योहार में बनते हैं. कई लोग लड्डू घर में बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन सही विधि पता नहीं होने के कारण ये कभी कठोर हो जाते हैं तो कभी बेसन कच्चा लगता है. बेसन के लड्डू को टेस्टी बनाने के लिए ये रेसिपी फॉलो करें.
Besan Laddu Ingredients: सामग्री
2 कप बेसन
1 कप चीनी बूरा
1 कप घी
1/2 कटोरी काजू-बादाम, बारीक कटे
1 टी स्पून इलायची पाउडर
एक कड़ाही/पैन
2 टेबल स्पून पानी
1 टी स्पून पिस्ता कतरन
How To Make Besan Laddu: बेसन के लड्डू बनाने की विधि: