
Boil Egg Toast Recipe: रोज सुबह नाश्ते में अंडे का सेवन किया जाए तो भरपूर मात्रा में प्रोटीन मिलती है. साथ ही दिन भर हेल्दी महसूस होता है. एक अंडे में 6 ग्राम प्रोटीन पाई जाती है, इसका सेवन वजन कम करने में मददगार है. साथ ही अंडे का सेवन हड्डियों के लिए भी फायदेमंद है. अगर आप रोज नाश्ते में ऑमलेट या एग भुर्जी खाकर थक चुके हैं तो अब ट्राई करें सॉफ्ट बॉयल एग टोस्ट.
Soft Boil Egg Toast Ingredients: सामग्री
How To Make Soft Boil Egg Toast: एग टोस्ट बनाने की विधि: