Bread Poha Recipe: झटपट बनाएं हेल्दी और टेस्टी ब्रेड पोहा, नाश्ते के लिए बेस्ट है ये रेसिपी
Instant Breakfast: नाश्ते में जब भी कुछ इंस्टेंट तैयार करना हो तो लोगों के माइंड में पोहे का ऑप्शन आता है. अगर आप पोहे को न्या ट्विस्ट देना चाहते हैं तो इस बार ब्रेड पोहा ट्राई कीजिए. ब्रेड स्लाइस से तैयार होने वाले इस पोहे का स्वाद यकीनन आपको पसंद आएगा.
Poha Recipe: सुबह के नाश्ते में ज्यादातर लोग पोहा खाना पसंद करते हैं, ये झटपट बनकर तैयार हो जाता है और स्वाद भी इसका मजेदार होता है. जो लोग डाइटिंग कर रहे हैं वो लाइट और हल्के नाश्ते में पोहा खाना पसंद करते हैं. पोहे को न्यू ट्विस्ट देने के लिए आप इसे ब्रेक स्लाइस से बनाकर ट्राई कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि.
Advertisement
Bread Poha Ingredients: सामग्री
ब्रेड की 4 स्लाइस
आधा छोटा चम्मच राई
1 फ्राइड साबुत हरी मिर्च
1 छोटा चम्मच हल्दी
1 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
1 टमाटर (बारीक कटा हुआ)
1 प्याज (बारीक कटा हुआ)
4-5 करी पत्ता
1 छोटा चम्मच हरा धनिया
एक छोटी कटोरी भुजिया
1 नींबू
नमक स्वादानुसार
How To Make Bread Poha: ब्रेड पोहा बनाने की विधि:
सबसे पहले मीडियम आंच में एक पैन में तेल गरम करने के लिए रखें.
तेल के गरम होते ही इसमें राई डालकर भूनें.
राई के चटकते ही इसमें करी पत्ता, हरी मिर्च और ब्रेड स्लाइस के टुकड़े कर डाल दें.
हल्दी और नमक डालकर कड़छी से चलाते हुए अच्छे से मिक्स कर लें.
ब्रेड के हल्का भुनते ही इसे एक प्लेट में निकालकर रख लें.
ऊपर से प्याज, टमाटर, हरा धनिया और भुजिया डालें.
नींबू का रस निचोड़कर, एक फ्राइड साबुत हरी मिर्च और टोमैटो केचप के साथ सर्व करें.
आप चाहें तो ऊपर से नमकीन या मूंगफली भी डाल सकते हैं.