Bread Roll Recipe: चाय के साथ उठाएं ब्रेड रोल का लुत्फ, इस परफेक्ट रेसिपी से मिलेगा लाजवाब स्वाद
Rainy Season Recipe: नाश्ते में झटपट कुछ खाना हो तो सबसे पहले दिमाग में ब्रेड आता है. कुछ बनाने का मन हो तो सिंपल ब्रेड बटर भी खा लिया जाता है. आज हम आपको ब्रेड से बनी स्वादिष्ट डिश ब्रेड रोल की रेसिपी बता रहे हैं. जिसे चाय के साथ खाकर यकीनन आपको मजा आ जाएगा. आइए जानते हैं ब्रेड रोल बनाने की विधि.
Bread Roll Recipe in Hindi: ब्रेड रोल को सॉस और हरी चटनी के साथ खाया जाए तो इसका स्वाद बेहद उम्दा लगता है. वैसे को इसे आलू की मदद से तैयार किया जाता है लेकिन आप चाहें तो इसमें मनपसंद फिलिंग के साथ मनचाहा स्वाद पा सकते हैं. आइए जानते हैं ब्रेड रोल बनाने की विधि.