Chamcham Recipe: बंगाली मिठाई चमचम से रिश्तों में घोलें मिठास, फेस्टिव सीजन में बनाकर करें स्टोर
Navratri Special Bengali Sweet: अगर आपने छेने या रसगुल्ले के शौकीन हैं तो यकीनन आपने बंगाल की मशहूर चमचम का भी स्वाद लिया होगा. यह खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है. चमचम में सिर्फ छेना नहीं होता इसको काटकर बीच में मावा और मेवे की स्टफिंग की जाती है. इस नवरात्रि आप भी घर पर यह स्वादिष्ट मिठाई बनाकर भोग लगा सकते हैं. आइए जानते हैं इसे बनाने की परफेक्ट विधि.
Chamcham Recipe in Hindi: बंगाल अपनी स्वादिष्ट मिठाइयों के लिए जाना जाता है. वहां की फेमस मिठाई चमचम का स्वाद लोगों को खूब पसंद आता है. छेने के साथ अंदर मलाई मेवे की स्टफिंग करके इसे तैयार किया जाता है. बच्चों से लेकर बड़ो तक को यब मिठाई खूब भाती है. किसी फंक्शन, त्योहार, पूजा के दौरान लोग इसे खरीदना पसंद करते हैं. आज हम आपके लिए चमचम मिठाई की बंगाली रेसिपी लेकर आए हैं. इसको बनाना बेहद आसान है. घर पर आप इसे आसानी से बनाकर तैयार कर सकते हैं. आइए देखते हैं विधि.