Advertisement

Sandwich Recipe: वीकेंड पर बनाएं वेज चीज मेयोनीज सैंडविच, सिर्फ 10 मिनट में ऐसे तैयार करें

Instant Sandwich Recipe: सैंडविच को अपनी पसंद के हिसाब से मनचाहा स्वाद दे सकते हैं. वेज से लेकर नॉन वेज तक सैंडविच कई तरह के होते हैं. बच्चों के टिफिन में पैक करके देने से लेकर वीकेंड को स्पेशल बनाने के लिए भी सैंडविच बनाना बेस्ट ऑप्शन्स में से एक है. आइए जानते हैं इंस्टेंट सैंडविच कैसे तैयार करें.

Sandwich Recipe Sandwich Recipe
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

Veg Cheese Mayonnaise Sandwich: ब्रेकफास्ट हो या स्नैक्स सैंडविच खाना अधिकतर लोग पसंद करते हैं. इसे आप अपनी पसंद के फ्लेवर के अनुसार तैयार कर सकते हैं. कुछ लोगों को वेज सैंडविच खाना पसंद होता है तो कईलोग नॉन वेज सैंडविच का स्वाद पसंद करते हैं. आइए जानते हैं सिर्फ 10 मिनट में कैसे तैयार करें सैंडविच.

Sandwich Ingredients: सामग्री

  • 4 ब्रेड स्लाइस
  • नमक
  • 1 चम्मच चाट मसाला
  • 4 चम्मच मेयोनीज
  • 2 चम्मच बटर
  • बारीक कटी पत्ता गोभी
  • बारीक कटी आधी गाजर
  • 2 चीज की स्लाइस
  • बारीक कटी प्याज

How To Make Veg Cheese Mayonise Sandwich: घर पर आसान सैंडविच बानाने की विधि:

Advertisement
  • सबसे पहले ब्रेड के किनारों को काट लें.
  • अब ब्रेड स्लाइस पर हल्का बटर लगाकर सेक लें.
  • एक बाउल में मेयोनीज, बारीक कटी प्याज, गाजर, हरी मिर्च, चाट मसाला और नमक डालकर अच्छे से चला लें.
  • अब ब्रेड के एक स्लाइस पर ये मिश्रण लगाएं ऊपर से एक चीज की स्लाइस रखकर सैंडविच बंद करें.
  • अब तवे पर सेक लें.
  • हरी चटनी, सॉस के साथ सर्व करके खाएं.

 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement