Advertisement

Christmas Special: क्रिसमस पर इन स्पेशल ड्रिंक का उठाएं लुत्फ, बनाने का तरीका है बेहद आसान

Non Alcoholic Drink Recipe: क्रिसमस की पार्टी में केक के साथ ड्रिंक हो तो मजा दोगुना हो जाता है. हम आपको ऐसी ड्रिंक बनाने की विधि बता रहे हैं जो बनाने में आसान होने के साथ पीने में स्वादिष्ट है. साथ ही सेहत के लिए नुकसानदायक भी नहीं.

christmas drinks recipes christmas drinks recipes
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST
  • बूजी जूलियस ड्रिंक वोदका के साथ मिला कर बनाई जाती है
  • मेरी जेन ड्रिंक कीवी के साथ बनाई जाती है

Christmas Recipes: क्रिसमस के खास मौके पर कई तरह की ड्रिंक का सेवन किया जाता है. क्रिसमस पार्टी में ड्रिंक शामिल होने से मजा दोगुना हो जाता है. हम आपको ऐसी ड्रिंक्स की जानकारी दे रहे हैं, जो बनाने में आसान हैं. वहीं, पीने में बहुत स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहत के लिए नुकसानदायक भी नहीं हैं.

1. जाफरान सॉर
इस कॉकटेल को बनाने के लिए सबसे पहले शेकर में 10 ml सैफ्रॉन सिरप, 50 ml कॉनियाक, 25 ml बर्गामॉट 5 ml पीच सीरम और 12ml नींबू का रस डालकर अच्छे से मिलाएं. इसके बाद एक ग्लास लें और उसमें बर्फ डाल दें. बर्फ से भरे ग्लास में ड्रिंक को छान लें और केसर डाल कर सर्व करें.

Advertisement

2. मेरी जेन
इस ड्रिंक को बनाने के लिए 1 ग्राम काफिर लाइम लीफ और 100 ग्राम कीवी को अच्छी तरह से मिला लें. इस मिक्चर को एक ग्लास में डाल लें और इस ग्लास को बर्फ से ढक दें. इसके बाद इसमें 40 ml वाइट रम और 20 ml डार्क रम डालें. इसेक बाद कीवी स्लाइस से सजा कर सर्व करें.

3. बूजी जूलियस

यह ड्रिंक वोदका के साथ मिला कर बनाई जाती है. इसके लिए आपको सबसे पहले 30ml ऑरेंज जूस (फ्रोजन) और 30 ml वनीला एक्सट्रैक्ट को आइस क्यूब के साथ अच्छी तरह मिलाना होगा. अच्छी तरह से मिलाए गये इस मिक्चर में 60 ml वोदका और 2 चम्मच शक्कर मिलाना होगा.  अब यह ड्रिंक सर्व करने के लिए तैयार है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement