Curd Corn Sandwich: काफी फायदेमंद होता है मल्टीग्रेन ब्रेड से बना दही कॉर्न सेंडविच, जानें रसिपी
Healthy Sandwich: बाहर का खाना खाने से हमारा पाचन तंत्र बिगड़ जाता है. ऐसे में डॉक्टर्स कई तरह की चीजें खाने की सलाह देते हैं, जिसमें स्वीट कॉर्न भी शामिल है. आज हम आपको स्वीट कॉर्न, दही और ब्राउन ब्रेड से बना हेल्दी सेंडविच बनाना सिखा रहे हैं. इसकी रेसिपी बेहद आसान है और स्वाद चखने में है लाजवाब.
Multigrain Bread Special Sandwich: मल्टीग्रेन ब्रेड आम ब्रेड की तुलना में काफी फायदेमंद होती है. डायबिटीज के मरीजों के साथ-साथ अपना वजन घटा रहे लोगों के लिए ये ब्रेड खाना बेस्ट ऑप्शन है. इसके साथ, पेट को ठंडा रखने के लिए गर्मियों में दही का सेवन बेहद जरूरी है. तो क्यों न आज गर्मियों के हिसाब से इन दोनों को मिलाकर हेल्दी और टेस्टी नाश्ता बनाया जाए.