Dahi Phulki: हरी चटनी और सौंठ के साथ ट्राई करें दही फुलकी, जानें विधि
Tasty Dahi Phulki: दही फुलकी सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्ट्रीट फूड में से एक है. आप चाहें तो ये दही फुलकी घर पर भी ट्राई कर सकते हैं. आज हम आपके लिए इसकी परफेक्ट और स्पेशल रेसिपी लेकर आए हैं. यकीनन इस रेसिपी से अगर ईप दही फुलकी बनाते हैं तो खाने वाले सभी अपनी ऊंगलिया चाटते रह जाएंगे.
Special Chat: उत्तर प्रदेश में आपको हर गली-चौराहे बाजार में दही फुलकी की ढकेल लगी मिल जाएगी. शाम को लोग इसे खाना पसंद करते हैं. दही और मीठी या खट्टी सोंठ के साथ इसका स्वाद बेहद उम्दा लगता है. आइए जानते बाजार जैसी दही फुलकी घर पर कैसे बनाई जाए.