Advertisement

Basant Panchami 2023 Bhog: बसंत पंचमी का मुख्य प्रसाद है दाल-खिचड़ी, यूं करें तैयार

Dal Khichdi: पीली दाल खिचड़ी बसंत पंचमी के पकवानों में से एक है जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं. यह खाने में तो लाजवाब है ही साथ ही हेल्दी भी होती है. आइए जानते हैं बसंत पंचमी पर पीली दाल की खिचड़ी कैसे तैयार की जाए.

Dal Khichdi Recipe (Image: freepik) Dal Khichdi Recipe (Image: freepik)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:12 AM IST

Dal Khichdi Recipe: बसंत पंचमी के त्योहार पर मां सरस्वती को पीली चीजों का भोग लगाया जाता है जिसमें पीली खिचड़ी प्रसाद में जरूर शामिल होती है. आज हम आपके लिए बसंत पंचमी स्पेशल खिचड़ी की रेसिपी लेकर आए हैं. इस साल अपनी रसोई में यह स्पेशल खिचड़ी जरूर बनाकर खाएं.

Khichdi Ingredients:  खिचड़ी बनाने की सामग्री:

  • 1 कटोरी गोविंद भोग चावल
  • 1/2 कटोरी मूंग की दाल
  • 2 आलू (बड़े टुकड़ों में कटे हुए)
  • 1/2 फूलगोभी (बड़े टुकड़ों में कटी हुई)
  • 1/4 कटोरी मटर के दाने
  • 1 टमाटर (बड़े टुकड़ों में कटा हुआ)
  • 1 इंच टुकड़ा अदरक (कद्दूकस किया हुआ)
  • 2 हरी मिर्च
  • 1/2 टीस्पून हल्दी
  • थोड़ी-सी शक्कर
  • 2 सूखी लाल मिर्च
  • 2 तेजपत्ता
  • 1 टीस्पून पंचफोरन (जीरा, कलौंजी, मेथी दाना, राई, सौंफ )
  • 1 बड़ा चम्मच देसी घी
  • नमक स्वादानुसार

How to make Dal Khichdi: दाल खिचड़ी बनाने की विधि:

Advertisement

खिचड़ी बनाने के लिए सबसे पहले चावलों को पानी में 3 से 4 बार अच्छे से धो लें फिर इन्हें भगोने में 10 मिनट के लिए भिगोकर रख दें. इसके बाद गैस पर कढ़ाही चढ़ाएं और मूंग की दाल डालकर हल्का हल्का रोस्ट करना शुरू करें. मूंग की दाल जब सुनहरी हो जाए तो गैस बंद कर दें. ठंडा होने पर चावलों के साथ मिलाकर पानी से धो लें.

अब धुले हुए दाल और चावल को एक भगोने में निकलें और इसमें कदूदूकस किया हुआ अदरक और हल्दी डालकर मिक्स कर दें.  इसके बाद गैस पर कुकर रखें और इसमें घी डालकर गर्म करें. गर्म होने पर इसमें पंचफोरन, सूखी लाल मिर्च और तेजपत्ता डालकर 1-2 मिनट तक भूनें, फिर इसमें आलू, गोभी, मटर और टमाटर डालकर पकाएं.

जब सब्जियां अच्छे से मिक्स हो जाएं तो इसमें दाल और चावल डालकर हल्के हाथों से मिक्स कर दें. ऊपर से पानी और नमक डालकर ढक्कन बंद कर दें. 2 सीटी आने तक पकाएं. प्रेशर निकलने पर ढक्कन खोलें. आपकी बसंत पंचमी स्पेशल दाल खिचड़ी तैयार है.

Advertisement

 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement