Advertisement

घर पर आसानी से बन जाएंगे टेस्टी गुलाब जामुन, दिवाली के लिए नोट कर लें ये रेसिपी और टिप्स

बाजार से खरीदने के बजाए आप घर भी गुलाब जामुन बना सकते हैं. नीचे दी गई रेसिपी और टिप्स फॉलो करके आप आसानी से टेस्टी गुलाब जामुन बना लेंगे. दिवाली पर आपके हाथ से बनी यह मिठाई सभी को पसंद आएगी. आइए जानते हैं रेसिपी-

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

Gulab Jamun Recipe: मिठाइयों के बिना दिवाली का त्योहार अधूरा है. दिवाली के एक दिन पहले से ही घर में मिठाइयां आना शुरू हो जाती हैं. ऐसे में आप चाहें तो घर पर भी तरह-तरह की मिठाइयां बना सकते हैं. आज हम आपके लिए गुलाब जामुन की रेसिपी लेकर आए हैं, जो पहले से ही घर पर बनाकर स्टोर कर सकते हैं. कई लोगों को लगता है कि गुलाब जामुन बनाना मुश्किल है, असल में ऐसा नहीं है. अगर आप सही रेसिपी और टिप्स फॉलो करें तो परफेक्ट गुलाब जामुन घर पर बना सकते हैं. आइए जानते हैं तरीका-

Advertisement

Gulab jamun ingredients: सामग्री

  • खोया यानी मावा- 1 कप
  • चीनी-4 कप
  • इलायची-3-4
  • ड्राई फ्रूट्स- जरूरत के मुताबिक
  • घी-2 कप
  • पानी-3 कप
  • बेकिंग सोडा-1 चुटकी

How to make gulab jamun: गुलाब जामुन बनाने की विधि:

गुलाब जामुन बनाने के लिए सबसे पहले मावा लें. इसके लिए मावा को एक बाउल में डालकर अच्छी तरह मैश कर लीजिए. इसमें थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाकर आटे की तरह गूंथ लें. इसे सॉफ्ट रखने के लिए 2 बूंद घी भी मिक्स कर सकते हैं. ध्यान रहे कि डो ज्यादा टाइट ना रहे.

इसके बाद डो से गोल-गोल गुलाब जामुन बना लें. आप इसे मनचाहा आकार दे सकते हैं. अब कढ़ाई में घी डालें और उसे अच्छी तरह गर्म करें. इसके बाद गैस को धीमी आंच पर रखें और गुलाब जामुन को फ्राई करें. ध्यान रखें कि आंच धीमी ही हो.

Advertisement

चाशनी बनाएं

दूसरी तरफ चाशनी बनाने के लिए पानी और चीनी को मिलाकर पकाएं. अगर आप अच्छा टेस्ट लेना चाहते हैं तो चाशनी बनाते वक्त इलायची पाउडर का यूज जरूर करें. अब गुलाब जामुन ब्राउन तब तक बाहर न निकालें, जब तक ब्राउन न हो जाएं.  

गुलाब जामुन को फ्राई करते ही चाशनी में डाल दें.

फ्राई करने के बाद गर्म-गर्म गुलाब जामुन को चाशनी में डालें. अब चाशनी में गुलाब जामुन को डालकर कुछ देर के लिए ढककर रख दें. गुलाब जामुन को ड्राई फ्रूट्स से गार्निश कर सर्व करें. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement