Advertisement

दिवाली पर खा लिया है भरपूर मीठा? एसिडिटी से राहत पाने के लिए काम आएगा ये डिटॉक्स वॉटर

Detox Water Benefits: मीठे का अधिक सेवन हमें रोगी बना सकता है. ज्यादा मीठा खाने से एसिडिटी, पेट खराब, जोड़ों में दर्द या डायबिटीज जैसी समस्या भी हो सकती है. ऐसे में अगर आपने दिवाली पर ज्यादा मीठा खा लिया है तो बॉडी को डिटॉक्स करना आवश्यक है. आज हम आपको लेमन कुकम्बर डिटॉक्स वॉटर की सही विधि बता रहें हैं, जिसके सेवन से गैस, कब्जी, एसिडिटी जैसी परेशानियां दूर हो जाएंगी. साथ ही यह हमारी स्किन और हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में भी मददगार है.

Detox Water Recipe Detox Water Recipe
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

Lemon Cucumber Detox Water Recipe: दिवाली मिठाइयों का त्योहार है. इस दिन घर से लेकर बाजार तक में मिठाइयां ही नजर आती है. इस दौरान अगर आप किसी के घर भी जाते हैं तो सबसे पहले प्लेट में आपको मिठाई ही सर्व की जाती है. आस-पास अतनी सारी स्वादिष्ट मिठाइयां देखकर हमारे मुंह में पानी आ जाता है और हम खुद को मिठाई चखने से रोक नहीं पाते हैं. एक और एक और करके हम कई बार तादात से ज्यादा मिठाइयां खा जाते हैं. ऐसे में स्वाद तो आता है लेकिन तबीयत बिगड़ने का डर बना रहता है. इसीलिए आज हम आपके लिए डिटॉक्स वॉटर की रेसिपी लेकर आए हैं जो आपकी बॉडी को डिटॉक्स करने में मदद करेंगे और आप दिवाली के खाने-पीने के अफसोस से बचेंगे.

Advertisement

Lemon Cucumber Detox Water Ingredients: सामग्री

सबसे पहले सामग्री को इक्ट्ठा कर लेंगे. लेमन डिटॉक्स वॉटर बनाने के लिए सबसे पहले हम एक बड़ा नींबू लेंगे. खीरा, 20 आइस क्यूब, 4 गिलास पानी.

How to Make Lemon Cucumber Detox Water: नींबू खीरे का डिटॉक्स वॉटर बनाने की विधि:

नींबू और खीरे का डिटॉक्स वॉटर बनाने के लिए सबसे पहले नींबू के 5 स्लाइस काट लेंगे. इसी तरह खीरे को भी स्लाइस में काट लेंगे. अब एक जग में दोनों को डालकर ऊपर से सामग्री अनुसार पानी डालेंगे और बर्फ के टुकड़े मिलाकर चला देंगे. अब आप इसे 2-3 फ्रिज में ढककर रख दीजिए और सर्व कीजिए. वैसे तो अगर इसे पूरी रात रखा जाए तो अच्छा फ्लेवर आता है लेकिन आप तुरंत राहत पाने के लिए आप ठंडा करके पी सकते हैं. 1 जग डिटॉक्स वॉटर में से अगर आप रोजाना एक गिलास पीते हैं तो करीबन यह आपका चार दिन चल जाएगा. जिससे आपकी बॉडी टॉक्सिन्स निकल जाएंगे.

Advertisement

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement