High Protein Diet: भरपूर प्रोटीन के लिए खाएं एग भुर्जी सैंडविच, जानें बनाने का तरीका
Egg Bhurji Sandwich Recipe: अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. नाश्ते से लेकर लंच और डिनर तक में हम अंडे से कई तरह की डिश तैयार कर सकते हैं. कुछ लोगों को ऑमलेट खाना पसंद होता है तो कई लोगों को अंडा भुर्जी का स्वाद भाता है. अगर आप ब्रेकफास्ट या स्नैक्स में नया ट्विस्ट लाना चाहते हैं तो एग भुर्जी सैंडविच बनाकर खा सकते हैं. सॉस के साथ इसका स्वाद आपको जरूर पसंद आएगा.
Egg Bhurji Sandwich Recipe: पोष्क तत्वों से भरपूर होने के कारण अंडा सुपर फूड में शामिल है. अंडा शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है, जिससे दिल की बीमारियों और स्ट्रोक का खतरा कम होता है. अगर आप उबला हुआ अंडा. ऑमलेट और अंडे की भुर्जी खाकर बोर हो गए हैं तो एग भुर्जी सैंडविच बनाकर खा सकते हैं. आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका.