Advertisement

Healthy Food: अंडे वाली शिमला मिर्च का स्वाद चखा है आपने? एक बार जरूर ट्राई करें ये रेसिपी

Stuffed Capsicum Recipe: आलू वाली भरवां शिमला मिर्च तो आपने यकीनन कई बार खाई होगी लेकिन क्या आपने भरवां शिमला मिर्च का नया ऐग फ्लेवर ट्राई किया है. अंडे की भरवां शिमला मिर्च का स्वाद बहुत बढ़िया लगता है. आप इसे एक बाद जरूर ट्राई करें. आइए जानते हैं रेसिपी.

Stuffed Shimla Mirch Recipe Stuffed Shimla Mirch Recipe
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

Egg Stuffed Capsicum: शिमला मर्च का इस्तेमाल हम कई डिशेज़ को बनाने में करते हैं. पिज्जा, पास्ता से लेकर मैकरोनी तक में शिमला मिर्च डाली जाती है. इसके अलावा लोग शिमला मिर्च आलू की सब्जी और आलू की भरवां शिमला खाना भी पसंद करते हैं लेकिन क्या आपने अंडे की भरवां शिमला मिर्च ट्राई की है. इसका स्वाद बेहद उम्दा होता है और बनाने में यह बेहद आसान है. आइए जानते हैं विधि.

Advertisement

Egg stuffed capsicum ingredients: सामग्री:

  • 2 अंडे
  • 3 शिमला मिर्च
  • 3 बड़े चम्मच मोज़ेरेला चीज़
  • धनिए के पत्ते
  • 1 छोटा चम्मच अजवायन
  • 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1 हरी मिर्च, बारीक कटी हुई
  • 1 बड़ा चम्मच लहसुन, बारीक कटा हुआ
  • 1 प्याज बारीक कटी
  • 2 चम्मच तेल
  • 1 टी स्पून जीरा

Egg Stuffed Shimla Mirch: अंडे की भरवां शिमला मिर्च की विधि:

अंडे की भरवां शिमला मिर्च बनाने के लिए सबसे पहले शिमला मिर्च को अच्छे से धोकर पोंछ लें. अब इसको ऊपर से हल्का सा काटें और अंदर का सारा हिस्सा चाकू की मदद से बाहर निकाल दें. आपकी शिमला मिर्च की कटोरी बनकर तैयार हो जाएगी. अब धनिया के पत्ते, पनीर, हरी मिर्च, टमाटर, लहसुन और प्याज को बारीक बारीक काट लें.

अब एक बाउल लें उसमें अंडे को फोड़कर डालें ऊपर से निया के पत्ते, पनीर, हरी मिर्च, लहसुन प्याज को डालकर मिक्स करें दें साथ ही नमक और लाल मिर्च डालकर बैटर को अच्छे से फेंटे. अब इस बैटर को शिमला मिर्च कटोरी में भर दें. ऐसे ही सभी शिमला मिर्च की कटोरियां तैयार कर लें. अब आपने शिमला मिर्च का ऊपरी हिस्सा अलग किया था उसे सभी शिमला मिर्च के ऊपर रख दें.

Advertisement

अब कढ़ाही गैस पर चढ़ाएं और तेल डालकर गर्म करें. तेल गर्म होने पर जीरा डालकर तड़काएं औऱ सभी शिमला मिर्च को रख दें ऊपर से नमक छिड़कें और कढ़ाही को अच्छे से ढक दें. बीच-बीच में चेक करते रहें. थोड़ी देर बाद हल्क सा पलटे. 5-6 मिनट तक और सेंके. आपकी भरवां शिमला मिर्च बनकर तैयार है.


 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement