Boondi Laddu: घर पर ऐसे बनाएं देसी घी में बूंदी के लड्डू, भूल जाएंगे मार्केट का स्वाद
Laddu Sweet: लड्डू ही एक ऐसी मिठाई है जो भारत ही नहीं पूरी दुनिया में लोकप्रिय है. हर घर में, हलवाई की दुकान पर आपको 1 या 2 नहीं बल्कि अनेकों प्रकार के स्वादिष्ट लड्डू मिल जाएंगे. इस त्योहार के सीजन में आप भी घर पर स्वादिष्ट लड्डू बनाकर खा सकते हैं. आइए जानते हैं घर पर कैसे बनाएं बूंदी के लड्डू.
Boondi Laddu Recipe: कोई भी त्योहार मिठाइयों के बिना अधूरा होता है. हर त्योहार में हम अलग-अलग मिठाइयां बनाकर या बाजार से खरीदकर खाते हैं. लड्डू एक ऐसी मिठाई है जो लगभग हर घर में बहुत शौक से खाया जाता है. बूंदी के लड्डू बहुत से लोगों को पसंद होते हैं. त्योहारों के सीजन में अक्सर लोगों को मार्केट से लाई गई मिठाइयों में मिलावट का डर रहता है. लेकिन इस त्योहार के सीजन पर आप घर में स्वादिष्ट बूंदी के लड्डू बना सकते हैं. आइए जानते हैं घर में कैसे बनाएं स्वादिष्ट बूंदी के लड्डू.
Advertisement
Boondi Laddu Ingredients: सामग्री
500 ग्राम बेसन
2 चुटकी पीला फूड कलर
600 ग्राम पानी
आधा किलो घी
2 बड़े चम्मच खरबूजे के बीज
1 चुटकी इलायची पाउडर
4 केसर के धागे
चाशनी बनाने के लिए 4 कप पानी, 2 कप चीनी
How to Make Boondi Laddu: बूंदी लड्डू बनाने की विधि: