Coconut Burfi: नारियल की बर्फी से घोलें त्योहारों में मिठास, घर पर यूं करें तैयार
त्योहारों के सीजन में मिठाई की दुकानों पर भीड़ लगना आम है. कई बार भीड़ के चलते दुकानों पर मिठाई की क्वालिटी भी बहुत अच्छी नहीं मिल पाती. ऐसे में सबसे बेस्ट है कि आप खुद अपने घर पर स्वादिष्ट मिठाई तैयार कर त्योहारों की मिठास बढ़ाएं. आज हम आपको एक बेहद टेस्टी मिठाई की रेसिपी बता रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कैसे बनती है कोकोनट बर्फी.
Coconut Benefits: कोई भी त्योहार मिठाइयों के बिना अधूरा होता है. मिठाइयां त्योहारों में मिठास घोलती हैं. लेकिन जब हम बाहर से कोई मीठा लेकर आते हैं तो हमेशा क्वालिटी को लेकर संदेह में रहते हैं. इस संदेह से बचने का सबसे बेस्ट उपाय है कि आप अपने घर पर ही स्वादिष्ट मीठा बनाएं. घर पर आप तरह-तरह के मिठाइयां बना सकते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं, टेस्टी कोकोनट बर्फी की रेसिपी.
Advertisement
Coconut Barfi Ingredients: सामग्री
2 सूखे नारियल
2 कप पानी (चाशनी के लिए)
4 कप चीनी (चाशनी के लिए)
4 इलायची के दानें
2 चम्मच घी
How to Make Nariyal Barfi: नारियल बर्फी बनाने की विधि: