Special Breakfast: नाश्ते में कुछ नया ट्राई करने के लिए बनाएं लजीज फ्रेंच टोस्ट, मिलेगा भरपूर प्रोटीन
Special French Toast: सुबह का नाश्ता बढ़िया हो तो पूरा दिन अच्छे से बीतता है. अक्सर आपने नाश्ते में नॉर्मल सैंडविच या ब्रेड तो खाया ही होगा पर क्या कभी आपने ये लजीज फ्रेंच टोस्ट ट्राई किया है? आइए जानते हैं इसकी रेसिपी.
French Toast Recipe: नाश्ते में झटपट कुछ बनाना चाहते हैं तो फ्रेंच टोस्ट ट्राई कर सकते हैं. अंडा, चीनी, मक्खन और शहद में डिप करके बनाया गया ब्रेड टोस्ट खाने में बेहद लाजवाब लगता है. साथ ही इसे खाने से भरपूर मात्रा में प्रोटीन भी मिलता है.
French Toast Ingredients: सामग्री
3 अंडे
2 चम्मच गर्म शहद
1/4 टी-स्पून नमक
2 ब्रेड
4 बड़े चम्मच मक्खन
कटे हुए फल( आम, स्ट्रॉबेरी)
How To Make French Toast: फ्रेंच टोस्ट बनाने की विधि:
Advertisement
एक बाउल लें, अंडा, शहद, नमक डालकर फेंट लें.
ओवन में 30 सेकंड तक मिक्सचर को थोड़ा पकने दें.
करीबन 30 सेकेंड तक ब्रेड को इस मिश्रण में डुबोएं रखें.
अब एक ठंडे बर्तन में मिक्षण में डूबा हुआ ब्रेड निकाल लें,
2-3 मिनट तक ठंडा होने के लिए रख दें.
अब पैन को थोड़ा गर्म करें उसपर बटर डालें.
ब्रेड की 2 स्लाइस ब्राउन होने तक पैन पर रख दें.
अब प्लेट में निकालकर, थोड़ा शहद ऊपर से डालें, कटे हुए फल डालकर सर्व करें.