Bengali Sweet: फ्रूट संदेश में मिलेंगे भरपूर विटामिन्स, जानें बंगाली स्टाइल रेसिपी
Fruit Sweet Dish: फलों के सेवन से शरीर को भरपूर ऊर्जा मिलती है. फलों में खनिज और विटामिन्स पाए जाते हैं, जो कई बीमारियों से लड़ने की ताकत देते हैं. डॉक्टर्स भी फलों का जूस पीने की सलाह देते हैं. कई फलों से स्वादिष्ट संदेश बनाकर भी खा सकते हैं, आइए जानते हैं बंगाली स्टाइट फ्रूट्स संदेश बनाने की विधि.
Fruit Sandesh Recipe: फ्रूट संदेश का स्वाद लोगों को खूब भाता है. अगर आप फल खाने के शौकीन हैं तो यकीनन आपको फलों से बनने वाली स्वादिष्ट मिठाई फ्रूट्स संदेश जरूर पसंद आएगा. फ्रूट संदेश को गिलास में ही तैयार तैयार किया जा सकता है. आइए जानते हैं बंगाली स्टाइल फ्रूट्स संदेश बनाने की पूरी विधि.
Fruit Sandesh Ingredients: सामग्री
1 लीटर दूध
3 चम्मच दही
3 चम्मच पिसी चीनी
4 चम्मच कारमेल सिरप
1 चुटकी दालचीनी पाउडर
1 कप बारीक कटा हुआ सेब
1 कप बारीक कटी कीवी
1 कप बारीक कटी हुई स्ट्रॉबेरी
1 कप अनार के दाने
How to Make Fruit Sandesh: फ्रूट संदेश बनाने की विधि: