सेहत के लिए फायदेमंद है गुड़ और चौलाई के स्वादिष्ट लड्डू, यहां देखें विधि
Winter Food: सर्दियों में सेहतमंद रहने के लिए कई तरह के हेल्दी और स्वादिष्ट लड्डू बनाए जाते हैं, जिसमें से एक हैं गुड़ और चौलाई के लड्डू. ये स्वाद में बढ़िया होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद हैं. आइए जानते हैं रेसिपी...
Chaulai Laddu Recipe: सदियों में गुड़ काफी फायदेमंद माना जाता है. इससे कई तरह की चीजें तैयार की जाती हैं. जिसमें से एक है गुड़ और चौलाई के लड्डू. इनका स्वाद बेहद उम्दा लगता है. साथ ही इन्हें बनाना भी बहुत आसान है. खासकर सर्दियों में और व्रत के दौरान इन्हें खाया जाता है. आइए जानते हैं रेसिपी.
Chaulai Laddu Ingredients: सामग्री
Advertisement
राजगिरा (चौलाई)- 200 ग्राम
गुड़- 300 ग्राम
पानी -1/2 कप
घी- 2/1 चम्मच
किशमिश- 2 चम्मच
काजू- 2 चम्मच
How to make Chaulai ke Laddu: चौलाई लड्डू बनाने की विधि