Gujarati Summer Drink: स्वाद और ठंडक के लिए पिएं गुजरात की ये मशहूर ड्रिंक, बहुत आसान है रेसिपी
Summer Drink: गर्मियों में कुछ ठंडा और स्वादिष्ट और ट्राई करना चाहते हैं तो ये गुजराती कोमल ड्रिंक एक जरूर ट्राई करें. एक बार चखने के बाद आप इसे बार-बार जरूर बनाएंगे.
Gujarat Komal Drink: गुजरात का मशहूर ये कोमल पेय नारियल के दूध और दही के मिक्सचर से बनाया जाता है. इसको ठंडा-ठंडा सर्व किया जाए तो पीने वाले को मजा आ जाएगा. वाकई इसको पीते ही पूरे शरीर में ठंडक पहुंच जाती है.
Gujrat Komal Drink Ingredients: सामग्री
1 कप फेंटा हुआ दही
1 कप नारियल का दूध
आधी स्पून कटा हुआ धनिया
2 हरी मिर्च( उसमें चीरा लगा दें)
1 स्पून चीनी
1 स्पून तेल
आधी स्पून जीरा
2 कड़ी पत्ता
How to Make Gujrat Komal Drink: गुजरात कोमल ड्रिंक बनाने की विधि:
Advertisement
सबसे पहले दही, नारियल दूध, धनिया, हरी मिर्च, चीनी को एक गिलास पानी में डालकर चला लें.
अब इसमें नमक मिलाएं और अच्छी तरह चलकर अलग रख दें.
अब एक छोटे पैन में तेल गर्म करें, उसमें जीरा हींग और कड़ी पत्ता डालकर तड़का लगाएं.