Advertisement

Gujarati Summer Drink: स्वाद और ठंडक के लिए पिएं गुजरात की ये मशहूर ड्रिंक, बहुत आसान है रेसिपी

Summer Drink: गर्मियों में कुछ ठंडा और स्वादिष्ट और ट्राई करना चाहते हैं तो ये गुजराती कोमल ड्रिंक एक जरूर ट्राई करें. एक बार चखने के बाद आप इसे बार-बार जरूर बनाएंगे.

Gujrati Drink Gujrati Drink
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

Gujarat Komal Drink: गुजरात का मशहूर ये कोमल पेय नारियल के दूध और दही के मिक्सचर से बनाया जाता है. इसको ठंडा-ठंडा सर्व किया जाए तो पीने वाले को मजा आ जाएगा. वाकई इसको पीते ही पूरे शरीर में ठंडक पहुंच जाती है.

Gujrat Komal Drink Ingredients: सामग्री

  • 1 कप फेंटा हुआ दही
  • 1 कप नारियल का दूध
  • आधी स्पून कटा हुआ धनिया
  • 2 हरी मिर्च( उसमें चीरा लगा दें)
  • 1 स्पून चीनी
  • 1 स्पून तेल
  • आधी स्पून जीरा
  • 2 कड़ी पत्ता

How to Make Gujrat Komal Drink: गुजरात कोमल ड्रिंक बनाने की विधि:

Advertisement
  • सबसे पहले दही, नारियल दूध, धनिया, हरी मिर्च, चीनी को एक गिलास पानी में डालकर चला लें.
  • अब इसमें नमक मिलाएं और अच्छी तरह चलकर अलग रख दें.
  • अब एक छोटे पैन में तेल गर्म करें, उसमें जीरा हींग और कड़ी पत्ता डालकर तड़का लगाएं.
  • अब बनाए हुए पेय को इस तड़के में डालें.
  • इसे एक गिलास में करें, ऊपर से हरी मिर्च डालें.
  • सर्व करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement