Gujrati Fafda: विजयदशमी पर जरूर बनाकर खाएं गुजराती फाफड़ा, नोट करें ये खास तरीका
Dusshera Special Gujrati Fafda: गुजराती डिश फाफड़ा पूरे देश में मशहूर है. करारा फाफड़ा लोग जलेबी के साथ खाना पसंद करते हैं. आज हम आपके लिए स्वादिष्ट फाफड़ा की गुजराती स्टाइल रेसिपी लेकर आए हैं. इसको बनाना बहुत आसान है. दही के साथ, अचार के साथ या किसी चटनी के साथ भी आप इसका लुत्फ उठा सकते हैं. आइए जानते हैं बनाने की विधि.
Fafda Recipe: फाफड़ा गुजारत की मशहूर डिश है. दशहरा के दिन की शुरुआत वहां फाफड़ा और जलेबी खाकर ही की जाती है. आम दिनों में भी फाफड़ा लोग खूब चाव से खाते हैं लेकिन दशहरा वाले दिन फाफड़ा के साथ जलेबी खाने की परंपरा सालों से चली आ रही है. इस दिन फाफड़ा की बिक्री आसमान छू जाती है. एक या दो नहीं फाफड़ा कई फ्लेवर में तैयार किया जाता है. आइए इस दशहरा पर गुजराती स्टाइल में फाफड़ा तैयार किया जाए.