Gulab Jamun Cake: कभी खाया है गुलाब जामुन केक? कड़ाही में ऐसे तैयार करके चखें स्वाद
Home Made Cake: केक खाने के शौकीन लोग घर पर कई बार रेसिपी ट्राई करते हैं. ज्यादातर लोग चॉकलेट केक बनाना प्रिफर करते हैं, ताकि ये आसानी से बन जाए, लेकिन चॉकलेट के अलावा एक और केक है जो आप बहुत आसानी से तैयार कर सकते हैं जिसका नाम है गुलाब जामुन केक.
Gulab Jamun cake recipe: रक्षाबंधन मिठाइयों का त्योहार है लेकिन अगर कुछ स्पेशल बनाना चाहते हैं तो गुलाब जामुन केक ट्राई कीजिए. इसके आप बहुत आसानी से तैयार कर सकते हैं. अगर आपके पास ओवन नहीं है तो कोई टेंशन की बात नहीं कड़ाही के इस्तेमाल से ही आप बढ़िया केक बना सकते हैं. आइए जानते हैं बनाने की विधि.
Gulab Jamun Ingredients: सामग्री
Advertisement
1 कप नमक
1 कप दूध
1 कटोरी मक्खन
1 छोटी चम्मच कप विनेगर
1 कप मैदा
2 टी स्पून इलायची पाउडर
1 टी स्पून गुलाब जल
गुनगुना केसर
बेकिंग पाउडर
1 कप पिसी हुई चीनी
2 कप विपिंग क्रीम
How To Make Gulab Jamun Cake: गुलाब जामुन केक बनाने की विधि: