Advertisement

Breakfast Special, Aloo Paratha Recipe: ये है आलू का पराठा बनाने का परफेक्ट तरीका, पेश है रेसिपी

Breakfast Special, Aloo Paratha Recipe: आलू पराठा खाना हर कोई पसंद करता है. इसे ब्रेकफास्ट में आमतौर पर खाया जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं आलू पराठा बनाने का परफेक्ट तरीका.

Breakfast Special, Aloo Paratha Recipe Breakfast Special, Aloo Paratha Recipe
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST

Breakfast Special, Aloo Paratha Recipe: आलू पराठे का स्वाद सभी को बहुत पसंद आता है. आलू का पराठा बनाने में सारा खेल इसके स्ट्फिंग का है. आलू का भरावन जितना स्वादिष्ट बनेगा, पराठा खाने में इतना ही बढ़िया लगेगा. तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि आप घर पर ही आसान तरीके से कैसे परफेक्ट आलू पराठा बना सकते हैं.

आलू पराठा बनाने की सामग्री:
2 कप गेहूं का आटा
4-5 उबले आलू
1/4 टीस्पून जीरा
चटकीभर अजवाइन
2 प्याज (बारीक कटा हुआ)
1/4 कटोरी हरा धनिया
1 टेबलस्पून अदरक (कद्दूकस किया हुआ)
2 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
1 टेबलस्पून गरम मसाला
नमक स्वादानुसार
तलने के लिए घी/तेल
    

Advertisement

आलू पराठा बनाने की विधि:
- सबसे पहले एक बर्तन में आटा और नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
- फिर थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए बढ़िया मुलायम आटा गूंद लें.
- आटे पर थोड़ा-सा तेल लगाकर 15 मिनट के लिए अलग रख दें.
- भरावन तैयार करने के लिए एक दूसरे गहरे बर्तन में सभी आलूओं को मैश कर लें.
- आलू में प्याज, अदरक, हरी मिर्च, हरा धनिया, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, जीरा, अजवाइन और नमक मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
- भरावन तैयार है.
- अब आटे की लोइयां तोड़ लें.
- आटे की एक लोई लेकर, इसपर थोड़ा-सा सूखा आटा लगाते हुए हल्के हाथों से बेल लें.
- रोटी को ज्यादा पतला नहीं बेलना है. फिर रोटी के बीच में आलू भरकर चारों तरफ से मोड़ते हुए इसकी पोटली बनाएं.
- तैयार लोई को हथेली से दबाकर चपटा कर लें.
- अब दोबारा इस पर थोड़ा-सा पलथन और लगाकर हल्के हाथों से बेल लें.
- मीडियम आंच पर एक तवा गरम करने के लिए रखें.
- तवे के गरम होते ही इस पर रोटी डाल दें.
- रोटी को दोनों साइड से सूखा सेंककर फिर तेल या घी लगाते हुए पराठे को अच्छी तरह से सेंक लें.
- तैयार है आलू पराठा. पराठे पर मक्खन रखकर दही और अचार के साथ खाएं और खिलाएं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement