Protein Diet: सूजी की जगह ट्राई करें चने की दाल का हलवा, फॉलो करें ये रेसिपी
Chana Dal Halwa Recipe: आपने सूजी का हलवा तो बहुत बार खाया होगा लेकिन क्या आपने कभी चने की दाल का हलवा टेस्ट किया है? प्रोटीन से भरपूर चने की दाल का हलवा स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी अच्छा माना जाता है. आइए जानते हैं चने की दाल का हलवा बनाने की आसान विधि.
Chana Dal Halwa Recipe, Protein Diet Food: अगर आपको मीठा पसंद है और आप सूजी का हलवा खा खाकर बोर हो गए हैं तो आप घर पर चने की दाल का हलवा ट्राई कर सकते हैं. चने की दाल का हलवा सेहत के लिए भी अच्छा होता है. प्रोटीन से भरपूर चने की दाल का आपको इतना टेस्टी लगेगा कि आप इसका स्वाद भुला नहीं पाएंगे. आइए जानते हैं चने की दाल का हलवा बनाने की आसान विधि.