Advertisement

Dhokla Recipe: माइक्रोवेव में बनाएं स्पंजी ढोकला, फॉलो करें ये विधि

Healthy Dhokla Recipe: ढोकला गुजरात की सबसे फेमस डिश में से एक है. यूं तो इसे स्टीमर में बनाया जाता है, लेकिन हम बता रहे हैं माइक्रोवेव में ढोकला बनाने की विधि.

Dhokla In Mircrowave Dhokla In Mircrowave
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

Dhokla Microwave Recipe, Mug Dhokla: ढोकला ऐसी स्वादिष्ट डिश है, जिसे खाने से पेट भी भर जाता है और मोटापा भी नहीं बढ़ता. दरअसल, ढोकला खाने से कैलोरी नहीं बढ़ती. ढोकला बेसन से बनाया जाता है जिसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन की मात्रा पाई जाती है. साथ ही जो लोग डाइटिंग करते हैं, वह माइक्रोवेव में बना हुआ ढोकला भरपेट खा सकते हैं. इसका लगातार सेवन वजन घटाने में मदद करता है.

Advertisement

Dhokla Recipe Ingredients: सामग्री

  • 1 कप बेसन
  • 4 टीस्पून शक्कर
  • 2 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  • 1 टीस्पून अदरक (बारीक कटा हुआ)
  • 1/2 कप दही
  • 1/2 टीस्पून हींग
  • 1 टीस्पून राई/सरसों का तेल
  • 6-7 कड़ी पत्ते
  • 2 टेबलस्पून हरा धनिया
  • नमक स्वादानुसार
  • 1 1/2 टीस्पून फ्रूट साल्टईनो
  • 6 टेबलस्पून तेल
  • पानी आवश्यकतानुसार

How To Make Dhokla in Microwave at Home: ढोकला बनाने की विधि

  • सबसे पहले एक बाउल या बर्तन में बेसन डालें.
  • इसमें हरी मिर्च, दही, शक्कर, 4 टेबलस्पून तेल, नमक, और आधा कप पानी डालकर अच्छी तरह मिले लें. ध्यान रखें कि घोल में गांठ नहीं रहनी चाहिए.
  • अब इसमें एक बड़ा चम्मच फ्रूट साल्ट डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें. ढोकले का बैटर तैयार है.
  • अब माइक्रोवेव सेफ मग लें.
  • इसमें बैटर डालें और माइक्रोवेव में ढाई मिनट के लिए बेक कर लें.
  • इतनी देर में राई को तैयार करें.
  • इसके लिए सबसे पहले मीडियम आंच पर पैन में तेल डालकर गर्म करें.
  • तेल गर्म होने के बाद इसमें राई, कड़ी पत्ता और नमक डालकर 30 सेकेंड के लिए तड़काएं.
  • फिर इसमें शक्कर और करीब 1/4 कप पानी डालकर 30-40 सेकेंड तक उबाल लें.
  • माइक्रोवेव से ढोकला निकाकर चेक कर लें. ढोकले पर टूथपिक गड़ाकर चेक कर लें. अगर यह साफ निकले तो समझिए ढोकला पक गया. नहीं तो 30 से 45 सेकेंड तक और माइक्रोवेव में रखें.
  • माइक्रोववेव से निकाल लें.
  • इसे धनियापत्ती से गार्निश कर सर्व करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement