Advertisement

French Fries Recipe: घर पर इस तरीके से बनाइए फ्रेंच फ्राइज, रहेंगे क्रिस्‍पी और क्रंची

French Fries Recipe: फ्रेंच फ्राइज एक शानदार स्नैक्स है. इसे बच्चे-बड़े सभी पसंद करते हैं. तो आइए जानते हैं घर पर ही फ्रेंच फ्राइज बनाने का ये शानदार तरीका.

Homemade French Fries Recipe Homemade French Fries Recipe
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

French Fries Recipe: फ्रेंच फ्राइज खाना सबको बहुत पसंद होता है. ऐसे में अगर इसे घर पर बनाया जाए तो कहने ही क्या. नमक और चाट मसाला डालकर इसका स्वाद और भी अच्छा लगता है. आज हम आपको बताएंगे घर पर ही फ्रेंच फ्राइज बनाने की ये शानदार विधि.

फ्रेंच फ्राइज बनाने की सामग्री:
250 ग्राम आलू
स्वादानुसार नमक
स्वादानुसार चाट मसाला
तेल तलने के लिए

Advertisement

फ्रेंच फ्राइज बनाने की विधि:
- आलू छीलकर लंबाई में फ्रेंच फ्राइज की शेप में काट लें और पानी में डालते जाएं. इससे आलू काले नहीं पड़ेंगे. 5 मिनट तक कटे आलू पानी में रहने दें.
- अब एक बर्तन में पानी डालकर उसे गैस पर रख दें, पानी जब उबलने लगे तो उसमें नमक और आलू के टुकड़े डाल दें. अच्छा उबाल आने के बाद 5 मिनट तक ढक कर रख दें.
- फिर आलू के टुकड़े पानी से निकाल लें और कपड़े से हल्के हाथ से पोंछकर सुखा लें.
- अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें और उसमें आलू के टुकड़े डालकर सुनहरे होने तक फ्राई करें और किचन पेपर पर निकाल लें.
- आलू पर जरा सा अरारोट या मक्‍के/चावल का आटा छिड़क कर फिर फ्राई करें. इससे फ्राइज़ ज्‍यादा क्रिस्‍पी और क्रंची बनेंगे.
- तैयार है गरमागरम फ्रेंच फ्राइज. सॉस और चाट मसाले के साथ सर्व करें.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement