Garlic Pickle Recipe: पेट के लिए फायदेमंद है लहसुन का अचार, ऐसे करें इंस्टेट तैयार
Garlic Pickle Recipe: पराठा हो या दाल चावल...खाने में अचार से थाली का स्वाद बढ़ जाता है. अचार का चटपटा स्वाद फीकी सब्जी को भी लजीज बना देता है. आज हम आपको गार्लिक अचार बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं. इस अचार को बड़ी आसानी से कम वक्त में तैयार किया जा सकता है और ये खाने के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद है.
Garlic Pickle Recipe: खाने के साथ अचार थाली का स्वाद बढ़ा देता है. आज हम आपको लहसुन के अचार की ऐसी रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो फटाफट तैयार की जा सकती है. लहसुन का अचार स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी अच्छा होता है. लहसुन का अचार आपके पेट के लिए काफी अच्छा है. साथ ही लहसुन के अचार से बॉडी को डिटॉक्स होने में भी मदद मिलती है. आइए जानते हैं घर पर कैसे तैयार करें लहसुन का अचार.