Advertisement

Raita Recipe: खाने का स्वाद बढ़ा देगा हरी मटर का रायता, जानिए बनाने की विधि

Green Pea Raita Recipe: रायता एक ऐसी चीज है जिसे हम मिनटों में तैयार कर सकते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं हरी मटर का रायता बनाने का तरीका.

Green Pea Raita Recipe in Hindi Green Pea Raita Recipe in Hindi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

Green Pea Raita Recipe: रायता भारतीय खाने की थाली का एक अहम हिस्सा है. यह खाने का स्वाद बढ़ाने का काम करता है. ऐसे में ज्यादातर घरों में बूंदी, आलू, प्याज, खीरा आदि का रायता बनाया जाता है, लेकिन हरी मटर के रायते का अपना अलग ही स्वाद होता है. तो आज हम आपको बता रहे हैं हरी मटर का रायता बनाने की विधि.

Advertisement

हरी मटर का रायता बनाने की सामग्री:
2 कप दही
1 कप उबली हुई मटर
1/4 टीस्पून भुना हुआ जीरा पाउडर
1/4 टीस्पून काला नमक
1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
चाट मसाला स्वादानुसार
सादा नमक स्वादानुसार

हरी मटर का रायता बनाने की विधि:
- सबसे पहले एक बर्तन में दही डालकर अच्छी तरह से फेंट लें.
- अब आधी मटर को मैश कर फेंटे हुए दही में मिलाएं.
- सादा नमक और काला नमक मिलाएं.
- ऊपर से लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, चाट मसाला और मटर डाल दें.
- तैयार है हरी मटर का रायता. रोटी या चावल के साथ सर्व करें.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement