Kalakand Recipe: रक्षाबंधन पर कलाकंद से करें भाई का मुंह मीठा, सिर्फ 15 मिनट में यूं करें तैयार
Sweet Kalakand Recipe: घर में मिठाई बनाना लोगों को मुश्किल काम लगता है इसलिए ज्यादातर लड्डू और बर्फी ही बनाकर ट्राई करते हैं. अगर आप चाहें तो हलवाई जैसी स्वादिष्ट कलाकंद भी घर पर बना सकते हैं. रक्षाबंधन के खास अवसर पर आप अपने हाथों से बनी कलाकंद से भाई का मुंह मीठा करा सकते हैं. आइए जानते हैं कलाकंद बनाने की विधि.
Kalakand Sweet: पनीर से बनने वाली कलाकंद मिठाई खाने में बेहद स्वादिष्ट लगती है. इसे बनाना मुश्किल काम नहीं है. अगर आप चाहें तो घर में भी कलाकंद बना सकते हैं, इसके लिए आपको खोया या चाशनी की भी जरूरत नहीं होगी और झटपट सिर्फ 15 मिनट में बनाकर तैयार कर सकते हैं. रक्षाबंधन के खास अवसर पर आप अपने हाथों से बनी कलाकंद से भाई का मुंह मीठा करा सकते हैं. आइए जानते हैं कलाकंद बनाने की विधि.
Advertisement
Kalakand Mithai Ingredients:
250 ग्राम पनीर
2 बड़े चम्मच चीनी
1 बड़ी चम्मच मिल्क पाउडर
आधी चम्मच इलायची पाउडर
कटे हुए पिस्ता
गुलाब की पत्ती
How To Make Kalakand Sweet: कलाकंद मिठाई बनाने की विधि: