Mix Veg Paratha: ट्राई करें स्वाद और सेहत से भरपूर मिक्स वेज पराठा, जान लें परफेक्ट विधि
Mix Veg Paratha Recipe: सुबह का नाश्ता हो, लंच हो या फिर डिनर...कभी-कभी सब्जी-रोटी से कुछ हटकर खाने का मन होता है. ऐसे में स्वास्थ्य का ध्यान रखें तो मिक्स वेज पराठा बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. यह पौष्टिक होने के साथ स्वादिष्ट भी है.
Special Veg Paratha: मिक्स वेज पराठा कई सब्जियों और मसालों से बनाया जाता है. जो स्वस्थ के लिहाज से बेहद पौष्टिक होता होता है. साथ ही इतना स्वादिष्ट होता है कि इसे बिना चटनी के भी खाया जा सकता है. मिक्स वेज पराठे में सभी सब्जियों के पोषक तत्व होते हैं, जो सेहत के लिए गुणकारी हैं. इसीलिए मिक्स वेज पराठा हेल्दी होने के साथ टेस्टी होता है. आइए जानते हैं इसे बनाने का प्रोपर तरीका.
Advertisement
Mix Veg Paratha Ingredients: सामग्री
100 ग्राम गेंहू का आटा
1/2 कप मटर के दाने उबले हुए
1 गाजर कद्दूकस की हुई
1 कप फूलगोभी कद्दूकस की हुई
1 छोटा टुकड़ा अदरक कद्दूकस किया हुआ
1 उबला आलू
1 कप पत्ता गोभी बारीक कटा
1 टीस्पून जीरा
1 टीस्पून अजवाइन
2-3 हरी मिर्च बारीक कटी
1 प्याज बारीक कटा
नमक स्वादानुसार
घी या तेल जरूरत के अनुसार
How To Make Mix Veg Paratha: मिक्स वेज पराठा बनाने की विधि:
सबसे पहले एक बर्तन में पानी लेकर गैस पर रखें.
फिर उसमें पत्ता गोभी, फूलगोभी और गाजर डालकर एक उबाल आने तक मध्यम आंच पर रहने दें.