Advertisement

Mosambi Juice Recipe: विटामिन C की कमी दूर करता है मौसमी का जूस, ऐसे बनाकर पीने से होगा लाभ

Mosambi Juice Recipe: मौसमी का जूस विटामिन C से भरपूर होता है. इसे पीना सेहत के लिए फायदेमंद है. अच्छी बात ये है कि आप आसानी से घर पर मौसमी का जून बना सकते हैं. आइए जानते हैं घर पर ही मौसमी का जूस बनाने की विधि.

Mosambi Juice Recipe Mosambi Juice Recipe
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST

Mosambi Juice Recipe: सीजन के अनुसार फलों का सेवन सेहत के लिए बहुत जरूरी होता है. ऐसे में विटामिन C से भरपूर मौसमी का जूस पीना आपके स्वाद और सेहत दोनों के लिए लाभकारी है. खासकर डायबिटीज के मरीजों के लिए इसका जूस पीना गुणकारी है. आइए जानते हैं मौसमी जूस बनाने की रेसिपी.

मौसमी जूस बनाने की सामग्री:
2 मौसमी
चुटकीभर काला नमक

Advertisement

मौसमी जूस बनाने की विधि:
- सबसे पहले मौसमी को अच्छे से धोकर छील लें.
- फिर इसके टुकड़े कर जूसर में डाल दें.
- जूसर को चलाते हुए मौसमी का पूरा रस अच्छे से निकाल लें.
- तैयार है मौसमी का जूस. चुटकीभर काला नमक मिलाकर गिलास में डालकर सर्व करें.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement