Advertisement

Soft Spongy Rasgulla Recipe: क्या आप नहीं बना पाते सॉफ्ट रसगुल्ले? अपनाएं ये तरीका

Soft Spongy Rasgulla Recipe: मीठे में रसगुल्ला खाना सभी पसंद करते हैं. अगर आपको रसगुल्ला खाने के साथ बनाना भी पसंद है तो हम आपके लिए लेकर आए हैं घर पर ही सॉफ्ट-स्पंजी रसगुल्ला बनाने की विधि.

How To Make Soft Spongy Rasgulla At Home How To Make Soft Spongy Rasgulla At Home
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

Soft Spongy Rasgulla Recipe: रसगुल्ला खाने में तो बहुत बढिया लगता है बशर्ते यह मुलायम और स्पंजी बना हो. रसगुल्ला अगर  अंदर से सख्त और ड्राई रह जाता है तो इसे खाने में कोई मजा नहीं आता. रसगुल्ले के अंदर तक रस जाए तब इसका स्वाद लाजवाब लगता है. तो आइए हम आपको बताते हैं सॉफ्ट-स्पंजी रसगुल्ला बनाने की विधि.

रसगुल्ला बनाने की सामग्री:
1 लीटर दूध
2 टेबलस्पून नींबू का रस
250 ग्राम चीनी
1 लीटर पानी
1 टीस्पून कॉर्नफ्लोर
1 टीस्पून केवड़ा जल
    

Advertisement

रसगुल्ला बनाने की विधि:
- छेना बनाने के लिए मीडियम आंच पर कड़ाही में दूध डालकर रखें और कड़ाही को ढक दें.
- जब इसमें उबाल आ जाए मलाई जम जाए तो इसे आंच से उतार लें.
- 1-2 मिनट तक दूध को चलाते हुए ठंडा कर लें. ऐसा करने से छेना सॉफ्ट बनेगा.
- जब हल्का ठंडा हो जाए तो इसमें नींबू का रस डालकर थोड़ा-सा चलाकर छोड़ दें. ध्यान रखें नींबू का रस डालने के बाद दूध ज्यादा देर तक फेंटना या कड़छी से हिलाना नहीं है.
- छेना फाड़ने के लिए ज्यादा नींबू का रस भी नहीं डालना चाहिए नहीं तो छेना सख्त बनता है.
- जब दूध फट जाए और चमकदार थक्के न बन जाए तब तक इसे न हिलाएं.
- जब दूध के थक्के बढ़िया बन जाए तो इसे कड़छी से चलाकर बढ़िया छेना बना लें.
- छन्नी के ऊपर कपड़ा रखकर इसमें छेना डालकर छान लें.
- इसे छेने की पोटली ठंडे पानी में धो लें. ऐसा करने से छेना सॉफ्ट बनेगा और नींबू की खटास निकल जाएगी.
- पानी से निकालने के बाद छेने की पोटली को दबा-दबाकर इसका पानी निकाल लें.
- इसके बाद पोटली को 30 मिनट के लिए लटका कर रख दें ताकि इसका सारा पानी निथर जाए. बीच-बीच में इसका पानी निचोड़ते जाएं.
- इसके बाद एक कड़ाही या बर्तन में चीनी और पानी डालकर धीमी आंच पर रखें.

छेने के बाद अब करें रसगुल्ले बनाने की तैयारी:
-  अब छेने को प्लेट पर रखें और 5-6 मिनट तक अच्छी तरह मसलते हुए छेने को गूंदें. सॉफ्ट रसगुल्ले बनाने के लिए इस स्टेप को बहुत अच्छी तरह फॉलो करें.
- छेना मसलते-मसलते इसमें चिकनाहट आ जाएगी. इस स्टेप पर आप इसमें एक छोटा चम्मच कॉर्न फ्लोर मिला लें. फिर छेने को 2-3 मिनट तक अच्छी तरह मसलें.
- एक लीटर दूध से बने छेने से 10 रसगुल्ले बनाए जा सकते हैं.
- तैयार छेने से 10 बराबर लोइयां तोड़ लें.
- एक भाग लेकर गोल-गोल करते हुए बॉल बना लें. इसी तरह सभी बॉल्स बना लें.
- चाशनी की आंच तेज कर दें ताकि इसमें अच्छी तरह उबाल आ जाए.
- उबालने आने पर इसमें एक-एक करके छेने की बॉल्स डाल दें.
- सारे रसगुल्ले डालने के बाद कड़ाही या बर्तन को ढककर 15 मिनट तक तेज आंच पर ही रसगुल्लों को उबालना है.
- अगर चाशनी की आंच कम रखेंगे तो इसमें रसगुल्ले सख्त हो जाएंगे.
- 15 मिनट बाद चाशनी में एक चम्मच केवड़ा जल डाल लें. इससे रसगुल्ले में अच्छी सी खुशबू आएगी.
- आंच बंद करने के बाद 20 मिनट तक बर्तन या कड़ाही को ढककर रख दें.
- इसके बाद आप पाएंगे कि रसगुल्ले एकदम रुई जैसे सॉफ्ट और स्पंजी बनेंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement