Advertisement

Amla Candy Recipe: घर पर बनाएं इम्यूनिटी बूस्टर आंवला कैंडी, लंबे समय तक कर सकते हैं स्टोर

Amla Candy Recipe in Hindi: मार्केट से आंवला कैंडी का डब्बा खरीदकर हम खूब खाते हैं. बच्चों को भी इसका स्वाद बहुत पसंद होता है. अब आप चाहें तो मार्केट जैसी स्वादिष्ट बढ़िया कैंडी घर पर बनाकर खा सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी रेसिपी.

Amla Candy Recipe in Hindi Amla Candy Recipe in Hindi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

How to make Amla Candy at Home: आंवला में भरपूर मात्रा में विटामिन C होता है, जिससे हमारी इम्यूनिटी मजबूत होती है. यूं तो आंवले का सेवन बालों से लेकर आंखों की रोशनी बढ़ाने तक के लिए लाभकारी है. लेकिन गर्मियों में अकसर जी मिचलाने की समस्या होती है, जिसे आंवले के सेवन से दूर किया जा सकता है. इसके अलावा आंवला शरीर की इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए भी लाभकारी है. आइइ जानते हैं आंवला कैंडी बनाने की रेसिपी. जिसे बनाकर आप स्टोर करके रख सकते हैं.

Advertisement

Amla Candy Ingredients: सामग्री 

  • आधी चम्मच काला नमक
  • 1.5 चम्मच जीरा
  • 1.5 चम्मच पिसी चीनी
  • 2 किलो आंवला
  • 1.5 किलो चीनी
  • 1.5 चम्मच चाट मसाला

How To Make Amla Candy at Home: आंवला कैंडी बनाने की विधि

  • सबसे पहले आंवले को अच्छी तरह धोकर एक कुकर में डालें.
  • अब कुकर में एक गिलास पानी डालकर बस एक सीटी लगा दें.
  • कुकर से निकालकर ठंडा होने के बाद आंवले की छिलके उतार लें.
  • अब आंवले के पीस को कैंडी की शेप में निकाल लें.
  • फिर एक प्लेट में आंवला करके चीनी फैला दें.
  • ऊपर से सूखा कपड़ा ढक दें. 
  • एक-दो दिन के लिए आंवलों को कपड़े से ढककर ही रखा रहने दें.
  • दो दिन बाद तक चीनी आंवले में पूरी तरग घुल चुकी होगी.
  • अब छन्नी से आवंलों को छान लेंगे और रस अलग रख देंगे.
  • इसके बाद कैंडी को 2 दिन तक सुखाएंगे.
  • इस तरह तैयार कैंडी को स्टोर करके रख सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement