Recipe of Indori Poha: इंदौरी पोहे से करें दिन की शुरुआत, स्वादिष्ट ब्रेकफास्ट के लिए अपनाएं ये रेसिपी
Special Poha: देशभर में इंदौरी पोहा की रेसिपी मशहूर है. इंदौरी पोही हर किसी को एक न एक बार जरूर चखना चाहिए. आइए आपको बताते हैं स्पेशल इंदौरी पोहे की रेसिपी.
Indore Poha Recipe: इंदौरी पोहे (Indori Poha Recipe) की धूम देश ही नहीं दुनियाभर में है. अलग-अलग राज्यों में लोग इसे बनाते हैं पर ज्यादातर लोगों को इंदौरी पोहे बनाने की सीक्रेट रेसिपी नहीं पता है. कुछ लोग इसमें टमाटर, भुजिया डालकर सर्व करते हैं, जबकि ऐसा नहीं होता है. इसलिए आज हम आपको एकदम सटीक रेसिपी बताने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप भी चख सकेंगे इंदौरी पोहे का स्वाद.
Advertisement
Indore Poha Ingredients: सामग्री
2 कप पोहा, मीडियम साइज वाला
1 प्याज, छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
3 हरी मिर्च, कटी हुई
1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
1 छोटा चम्मच चीनी
1 छोटा चम्मच राई दाना
1 छोटा चम्मच सौंफ
1 छोटा चम्मच साबुत धनिया
2 बड़े चम्मच तेल
1/2 छोटी कटोरी हरे मटर के दाने
करी पत्ता 8-10 पत्तियां
स्वादानुसार नमक
परोसने के लिए सामग्री
नमकीन/सेव/भुजिया
प्याज, छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
बारीक कटी धनियापत्ती
तली हुई मूंगफली
अनार दाने
एक नींबू, टुकड़ों में काट लें
जीरावन मसाला
How To Make Indori Poha: इंदौरी पोहा बनाने की विधि: