
Kalakand Sweet Recipe: इंस्टेंट मीठा खाने का मन करे तो क्यों ना किसी स्वादिष्ट मिठाई का लुत्फ उठाया जाए. हम बात कर रहें हैं कलाकंद की, देश-दुनिया में मशहूर कलाकंद का स्वाद सभी को भाता है. साथ ही यह बहुत कम समय में और कम सामग्री में बनाकर तैयार की जा सकती है. इसको बनाना किसी झंझट का काम नहीं है. दिवाली पर आप अपने हाथों से बने कलाकंद से सबका मुंह मीठा कर सकते हैं. नीचे दी गई रेसिपी से अगर आप कलाकंद बनाएंगे तो यकीनन सब आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे.
Kalakand Mithai Ingredients:
How to make Kalakand Mithai: कलाकंद मिठाई बनाने की विधि:
नोट: चीनी अपने स्वाद के अनुसार कम या ज्यादा रख सकते हैं. कलाकंद फ्रिज में ठंडा करके खाने से स्वाद और बढ़ जाएगा.