Summer Laddu: सिर दर्द, आंखों की थकावट दूर करने के लिए खाएं ये स्वादिष्ट लड्डू, जानें आसान रेसिपी
Laddu Recipe in hindi: धूप में बाहर निकलने के चलते हमारी आखों को नुकसान पहुंचता है. साथ ही, कई बार तेज सिर दर्द भी होने लगता है. ऐसे में अक्सर आप कई दवाइयां, नुस्खें आजमाते होंगे. आज हम आपको ऐसे लड्डू की रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो आपकी आंखों को मजबूती देंगे. इसका नियमित सेवन करने से गर्मी में रोजाना होने वाले सिर दर्द से भी आपको छुटकारा मिल जाएगा.
Nariyal Muskmelon Seeds Laddu: लड्डू में इस्तेमाल होने वाली सामग्री में गोला और खरबूजे के बीज माइग्रेन कम करने में सहायक माने जाते हैं. ये लड्डू दिमाग को तेज करने में भी लाभदायक हैं. साथ ही, कई बार स्क्रीन पर काम करने से आखों में दर्द होने लगता है, ऐसे में इन लड्डुयों का सेवन काफी फायदेमंद है.