Advertisement

Til Gud Ke laddu: मकर संक्रांति पर बनाएं तिल-गुड़ के लड्डू, ये है आसान रेसिपी

Makar Sankranti 2022: तिल-गुड़ लड्डू (Til Gud Laddu) का स्वाद काफी लाजवाब होता है और यह सभी को पसंद आता है. मकर संक्रांति के दिन लोग इसे खाते हैं. ऐसे में इस मकर संक्रांति के पर्व पर तिल-गुड़ की लड्डू बनाना चाहते हैं तो ये रेसिपी आप ही के लिए है. यह जल्दी भी बन जाती है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST
  • मकर संक्रांति के दिन लोग इसे खाते हैं
  • इसका स्वाद सभी को बहुत पसंद होता है

Til Gud Ke laddu Recipe: मकर संक्रांति (makar sankranti 2022) के दिन तिल-गुड़ के लड्डू बनाए जाते हैं. घरों और बाजारों में तिल गुड़ से बनी कई मिठाइयां बनाई जा रही हैं. तिल-गुड़ के लड्डूओं का स्वाद सभी को बहुत पसंद होता है. इन्हें खासतौर पर सर्दियों में बनाया जाता है. तो आइए हम आपको बताते हैं इसकी रेसिपी. 

तिल-गुड़ लड्डू की सामग्री (Til gud laddu ingredients)
1 कटोरी सफेद तिल
1 छोटी कटोरी कद्दूकस किया हुआ गुड़
घी जरूरत के अनुसार

Advertisement

तिल-गुड़ लड्डू की विधि (Til Gud Ke laddu Recipe)
- सबसे पहले तिल को बीन कर अच्छी तरह से साफ कर लें.
- अब मीडियम आंच पर एक कड़ाही में तिल को सुखा ही सुनहरा होने तक भूनें.
- दूसरी ओर मीडियम आंच पर एक दूसरे पैन में आधा कप पानी और गुड़ डालकर पिघला लें.
- गुड़ सही तरह से पका है या नहीं यह देखने के लिए एक कटोरी में ठंडा पानी लें. 
- पानी में थोड़ा-सा पकता हुआ गुड़ डालें. अगर पानी में गुड़ का बॉल बन जाए तो लड्डू बनाने के लिए परफेक्ट गुड़ पक चुका है. अब आंच बंद कर दें.
- अब गुड़ में भुने तिल डालकर मिक्स करें और फिर गुड़-तिल के मिश्रण को हल्का ठंडा कर लें.
- इसके बाद हाथ पर घी लगाकर मिश्रण का थोड़ा-थोड़ा भाग लेकर इसके गोल-गोल लड्डू बना लें.
- इस तरह से पूरे मिश्रण के लड्डू बनाकर तैयार कर लें और डिब्बे में भर लें. फिर जब मन चाहे, इनका स्वाद लें.

Advertisement

ये भी पढ़ें - 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement