Chilli Pickle Recipe: मिनटों में बनाएं मिर्च का स्वादिष्ट अचार, पूरे साल नहीं होगा खराब
Instant Chilli Pickle Recipe: शायद ही कोई ऐसा हो जिसने कभी मिर्च का आचार नहीं चखा होगा. कुछ लोग सोचते हैं घर में अचार बनाना, फिर उसकी देखरेख करना बहुत सर दर्द का काम है और जरूरी नहीं कि हर बार मिर्च का अचार स्वादिष्ट बने. लेकिन हम आपको बता रहे हैं परफेक्ट तरीका.
Mirch Ka Achar Recipe: अचार का चटपटा स्वाद सभी को भाता है. घर में इसे बनाना थोड़ा मुश्किल लगता है, इसीलिए आजकल लोग बाजार से जाकर खरीद लेते हैं. हालांकि, घर पर मिर्च का अचार बनाना कठिन नहीं होता. हम आपको बता रहे हैं आसानी से मिनटों में मिर्च का इंस्टेंट अचार की रेसिपी.
Mirch Ka Achar Recipe Ingredients- सामग्री
8 से 10 हरी अचारी मिर्च
एक छोटा चम्मच जीरा
एक छोटा चम्मच सौंफ
1/4 छोटी चम्मच हींग
1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
2 चम्मच नींबू का रस
आधा छोटा चम्मच चीनी
स्वादानुसार नमक
2 बड़े चम्मच सरसों का तेल
How To Make Mirch Ka Achar: मिर्च का अचार बनाने की विधि:
Advertisement
सबसे पहले मिर्च को धोकर सूखे कपड़े से पोंछकर अच्छी तरह सुखा लें. फिर इनके गोल-गोल टुकड़े काट लें.
गैस पर पैन में तेल गर्म करें. इसमें जीरा और सौंफ डालकर फ्राई कर लें.
जब सौंफ और जीरा तड़कने लगे तो हींग, हल्दी और हरी मिर्च के टुकड़े डालकर मिक्स करके 3 से 4 मिनट तक मध्यम आंच पर पकाएं.
अब मिर्च में चीनी, नींबू का रस और नमक डालकर मिलाएं.
इसके बाद गैस बंद कर दें और अचार को ठंडा होने दें.
तैयार है झटपट मिर्च का अचार. इसे डिब्बे में रखकर 3 से 4 दिन तक फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं.
नोट- आप चाहें तो एक साथ ज्यादा अचार बनाकर पूरे साल चला सकते हैं.