Advertisement

Ganesh Chaturthi 2022: बप्पा को चढ़ाएं मूंग दाल के मोदक का भोग, इन स्टेप्स से करें तैयार

Moong Dal Modak Recipe: मोदक के बिना गणेश चतुर्थी का पर्व अधूरा माना जाता है. गणेश महोत्सव के दस दिनों में भगवान गणेश को 10 अलग-अलग चीजों का भोग लगाया जाता है. भगवान गणेश को भोग लगाने के लिए आप घर में आसानी से मूंग की दाल के मोदक बना सकते हैं.

Moong Dal Recipe in Hindi Moong Dal Recipe in Hindi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

Ganesh Chaturthi Special Bhog Recipe: गणेश चतुर्थी का त्योहार हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी से इस महोत्सव की शुरुआत होती है और दस दिन बाद यानी अनंत चतुर्दशी को गणपति विसर्जन के साथ इसका समापन होता है. गणेश महोत्सव के दस दिनों में भगवान गणेश को 10 अलग-अलग चीजों का भोग लगाया जाता है. मोदक के बिना गणेश चतुर्थी का पर्व अधूरा माना जाता है. गणेश चतुर्थी को खास बनाने और भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए आप घर में आसानी से मूंग की दाल का मोदक बना सकते हैं. आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि.

Advertisement

मूंग दाल का मोदक बनाने के लिए सामग्री

  • 2 कप मूंग दाल (बिना छिलके वाली)
  • 3 कप चावल का आटा
  • 50 ग्राम गुड़
  • एक चम्मच इलायची पाउडर
  • 2 बड़ी चम्मच पिसी चीनी
  • एक कप दूध
  • एक चुटकी नमक
  • जरूरत के हिसाब से पानी

मोदक बनाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स


- गैस पर पैन में एक कप पानी गर्म करें और उसमें गुड़ मिलाकर धीमी आंच पर 5 मिनट चलाते हुए पकाएं.
- जब गुड़ की चाशनी गाढ़ी होने लगे तो उसमें आधा कप दूध व इलायची पाउडर मिलाकर धीमी आंच पर करीब 5 मिनट तक पकने दें.
- अब मिश्रण में मूंग दाल और एक कप पानी मिलाकर पैन को ढक दें. फिर गैस धीमी करके दाल को पकने दें. फिर गैस बंद करके मिक्सचर को ठंडा होने दें.
- एक दूसरे बर्तन में चावल के आटे में चीनी और नमक मिलाएं. गर्म पानी में आधा कप दूध मिलाएं और इसकी मदद से चावल का आटा नर्म गूंद लें.
- अब थोड़ा आटा में लेकर गोल करके चपटा कर लें और उसमें गुड़-मूंग दाल का मिश्रण रखकर आटे में बंद करके मोदक का आकार दें. इसी तरह सारी सामग्री से मोदक तैयार कर लें.
- एक स्टील के बर्तन में तैयार मोदक रखें उसके बाद कूकर में पानी डालें और उसमें मोदक वाला बर्तन रखकर कूकर ढक दें. करीब 15 मिनट तक मोदक को भाप में रखें. इसके बाद बाहर निकाल कर ठंडा कर लें.

Advertisement

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement