Mushroom Kaju Sabji: काजू के साथ मिलाकर बनाइए स्वादिष्ट मशरूम की सब्जी, शुगर लेवल भी रहेगा कंट्रोल
मशरूम काफी गुणकारी है. यह विटामिन-डी का एक बहुत अच्छा माध्यम है. यह विटामिन हड्डियों की मजबूती के लिए बहुत जरूरी होता है. मशरूम में बहुत कम मात्रा में कार्बोहाइड्रेट्स होते हैं, जिससे हमारा वजन और ब्लड शुगर लेवल नहीं बढ़ता है.
Mushroom Kaju Sabji Recipe: लगातार काजू का सेवन धीरे-धीर हमारे वजन को कम करने में मददगार है. साथ ही, इसका सेवन कब्ज की समस्या को भी दूर करता है. आज हम आपको मशरूम और काजू के मिश्रण से बनी मशरूम काजू की सब्जी बनाना सिखा रहे हैं. आप इसे स्पेशल ओकेजन पर सर्व कर सकते हैं. इसका शाही स्वाद काफी उम्दा लगता है.
Advertisement
Mushroom Kaju Sabji Ingredients: सामग्री
2 कप मशरूम
आधी कटोरी काजू का पेस्ट
7-8 काजू के टुकड़े
1 कप टुकड़ों में कटा प्याज
1/2 कप टुकड़ों में कटा टमाटर
1 इंच अदरक का टुकड़ा
4 लहसुन की कलियां
10 बादाम गिरी
1/4 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
2 तेजपत्ता
3 हरी इलायची
एक इंच दालचीनी का टुकड़ा
1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
1 टीस्पून गरम मसाला
1/2 टीस्पून धनिया पाउडर
1/2 टीस्पून कसूरी मेथी
नमक स्वादानुसार
तेल जरूरत के अनुसार
सजावट के लिए
1 टीस्पून धनियापत्ती
How To Make Mushroom Kaju Sabji: मशरूम काजू सब्जी बनाने की विधि: