Advertisement

स्वाद में लाजवाब होती है खरबूजे की खीर, पाचनशक्ति दुरुस्त रखने में भी मददगार, जानें बनाने की विधि

Kheer Recipe In Hindi: गर्मियां आते ही लोग हाइड्रेटिड रखने वाले फल जैसे खरबूज, तरबूज खाना पसंद करते हैं. खरबूजे में मौजूद विटामिन और एंटी-ऑक्सीडेंट इम्यूनिटी को बढ़ाने के साथ ही हृदय रोगों और कैंसर से बचाव के लिए भी उपयोगी हैं. यहीं नहीं ये आपके पेट को भी राहत देता है, जिससे पाचन प्रक्रिया मजबूत होती है.

Kharbooja Kheer Recipe Kharbooja Kheer Recipe
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

Muskmelon Kheer Recipe: गर्मियों में खरबूजा खाने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती है. साथ ही से लू से बचाने में भी खरबूजा कारगर होता है. अगर आप रोज खरबूजा खाकर बोर हो गए हैं तो इस बार खरबूजे की स्वीट डिश ट्राई कीजिए. खरबूजे में मौजूद विटामिन और एंटी-ऑक्सीडेंट इम्यूनिटी को बढ़ाने के साथ ही हृदय रोगों और कैंसर से बचाव के लिए भी उपयोगी हैं. यहीं नहीं ये आपके पेट को भी रहात देता है, जिससे पाचन प्रक्रिया मजबूत होती है. आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि.

Advertisement

Muskmelon Kheer Ingredients: सामग्री

  • खरबूजा- आधा किलो
  • चावल- आधा किलो
  • कंडेंस्ड मिल्क- आधा किलो
  • चीनी- 3 चम्मच
  • दूध- 1.5 लीटर
  • काजू, बादाम, केसर

How To Make Muskmelon kheer: खरबूजे की खीर बनाने की रेसिपी.

  • सबसे पहले एक पैन मे दूध को उबाल कर थोड़ा गाढ़ा कर लें.
  • अब उसमें चावल डालकर और ज्यादा उबालें. (दूध भले ही गाढ़ा हो जाए, लेकिन सूखना नहीं चाहिए).
  • चावल पकने के बाद उसमें कंडेंस्ड मिल्क डाल दें और 5 मिनट तक पकने दें.
  • अब इसमें खरबूजे का गूदा डालकर 10 मिनट तक पकने के लिए छोड़ दें.
  • अब ऊपर से केसर, बादाम डालकर ठंडा-ठंडा परोसे.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement