Advertisement

Breakfast Recipe: रोज़ करें अंडे का सेवन, सॉफ्ट और फ्लफी ऑमलेट बनाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक

Egg Special Breakfast Recipe: सुबह नाश्ते में झटपट कुछ बनाना हो तो कई लोग ऑमलेट बनाना पसंद करते हैं. लेकिन अगर मुलायम, फूला हुआ परफेक्ट ऑमलेट चाहते हैं तो ये रेसिपी फॉलो करें.

Fluffy Omelette Recipe in Hindi Fluffy Omelette Recipe in Hindi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:47 AM IST

Soft and Fluffy Omelette Recipe: ऑमलेट बनाना वैसे कोई मुश्किल काम तो नहीं है, लेकिन इसे फूला हुआ और मुलायम बनाने के लिए कुछ खास ट्रिक होती हैं. अगर आप भी परफेक्ट ऑममलेट बनाना चाहते हैं तो यह तरीका अपनाएं.

Fluffy OmeletteOmellette Ingredients: सामग्री

  • 2 अंडे
  • 1 प्याज (बारीक कटी)
  • 1 टीस्पून हरा धनिया (बारीक कटा)
  • 2-3 हरी मिर्च (बारीक कटी)
  • नमक स्वादानुसार
  • तेल जरूरत के अनुसार

How To Make Fluffy Omelette: फूला और मुलायम ऑमलेट बनाने की विधि:

Advertisement
  • सबसे पहले एक कटोरे में प्याज, हरी मिर्च, धनियापत्ती डालकर मिला लें.
  • अब इसमें अंडा फोड़कर अच्छे से फेट लें.
  • इसके बाद इसमें नमक डालें और फिर से अच्छी तरह फेंट लें. आप जितना अच्छा फेटेंगे आपका आमलेट उतना ही अच्छा बनेगा.
  • अब आंच पर पैन रखें और इसमें एक चम्मच तेल डालकर गरम होने दें.
  • जब तेल गरम हो जाए तो इसमें अंडे वाला आधा मिश्रण डालकर तवे पर फैला दें.
  • 5 मिनट तक धीमी आंच पर अच्छे से पकने दें. एक साइड से अच्छी तरह पकने के बाद पलटकर उसे पलटकर दूसरी साइड को पकने दें.
  • ऑमलेट तैयार है. इसे ब्रेड के साथ या फिर ऐसे ही खाएं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement