Advertisement

स्किन को हमेशा हेल्दी रखेंगे ये 4 फल, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

फलों में मौजूद विभिन्न पोषक तत्व आपको पिगमेंटेशन को कम करने और त्वचा के उत्तकों की मरम्मत कर सकते हैं. हम आपको कुछ ऐसे ही फलों के बारे में बता रहे हैं जो आपकी त्वचा के लिए वरदान साबित हो सकता है. 

healthy skin healthy skin
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

आजकल के भागदौड़ वाली लाइफस्टाइल में लोग अपने स्किन का ख्याल रखना भूल जाते हैं. खानपान में कोताही बरतने लगते हैं, जिससे उनकी स्किन रूखी हो जाती है. ऐसी स्थिति में लोगों को हेल्दी स्किन के लिए फलों के सेवन की सलाह दी जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ फलों को खाने के साथ-साथ लगाने से भी स्किन को फायदा पहुंचेगा. 

Advertisement

संतरे का फेस पैक स्किन के लिए फायदेमंद

संतरा में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है. इसका सेवन बॉडी में सूजन की कमी रोकने और कोलेजन का उत्पादन को बढ़ाने का काम करता है. आप इसे खाने के साथ-साथ फेस पैक के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप एक कटोरी संतरे का रस निकाल लें. फिर अपने चेहरे पर इस रस का मसाज करें. ऐसा करने स्किन का हेल्थ सुधरेगा. साथ ही यह त्वचा के कील मुंहासों को दूर करने में भी मदद करेगा.

पपीता का ऐसा इस्तेमाल भी स्किन को बनाए रखेगा खूबसूरत

पपीता  विटामिन ए, बी और सी का अच्छा स्रोत माना जाता है. यह एंटीफंगल गुणों से भी भरा होता है, जो त्वचा की समस्याओं जैसे मस्से, एक्जिमा, अल्सर के खिलाफ फायदेमंद साबित हो सकता है. आप पपीता खाने के साथ-साथ इसे फेस पैक के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisement

केला भी स्किन को रखेगा हेल्दी

केला आयरन, मैग्नीशियम और पोटेशियम का एक अच्छा स्रोत है. यह केले विटामिन ए, बी और ई से भरपूर होते हैं. इसलिए एंटी-एजिंग एजेंट के रूप में काम करते हैं. एक ताजा मैश किया हुआ केला फेशियल आपकी त्वचा के लिए अच्छा साबित हो सकता है. 

नींबू का यूं इस्तेमाल स्किन के लिए वरदान

नींबू में विटामिन सी की मात्रा होने से इसका जूस आपकी त्वचा को खूबसूरत बनाए रखेगा. हर सुबह खाली पेट एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच शहद और एक नींबू का रस मिलाकर पीने से त्वचा हेल्दी रहती है. एक नींबू के छिलके को स्किन पर मलने से काले धब्बे दूर हो सकते हैं.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement