Spinach-Corn Sandwich: सुबह की भागदौड़ वाली जिंदगी में नाश्ता बनाना एक चुनौती से कम नहीं है. ऐसे में झटपट बनने वाली चीजें हमारी परेशानी को कम कर देती हैं. इसी का ध्यान रखते हुए आज हम आपके लिए लाए हैं पालक-कॉर्न सैंडविच, जो मिनटों में बनकर तैयार हो जाता है. इसके साथ ही ये ऐसा नाश्ता है जो बच्चों से लेकर बड़े सभी शौक से खा लेते हैं. आइये जानते हैं इसकी आसान विधि.
Corn Palak Sandwich: सैंडविच एक ऐसा फास्ट फूड है जिसमें कई वैरियटी मिल जाती हैं. इसकी खासियत ये है कि आप इसे अपने तरीके से बना सकते हैं. नाश्ते में टेस्टी और झटपट कुछ बनाना हो तो आप पालक कॉर्न सैंडविच बना सकते हैं. वैसे तो सैंडविच एक फास्ट फूड है लेकिन इस रेसिपी से आप कुछ पोषक तत्व भी बना सकते हैं. इसकी रेसिपी बहुत आसान है. यकीन मानिए इसका लाजवाब स्वाद आपको खूब पसंद आएगा. आइए जानते हैं बनाने की विधि.