Paneer Do Pyaza: प्याज के फ्लेवर के साथ झटपट तैयार करें पनीर की ये स्वादिष्ट सब्जी, जानें विधि
Paneer Special Recipe: पनीर को कई अंदाज में बनाया जा सकता है. मटर पनीर, शाही पनीर, मलाई पनीर समेत कई रेसिपी आपके बनाई और खाई होंगी. लेकिन क्या आपने कभी पनीर दो प्याजा की सब्जी ट्राई की है. प्याज के फ्लेवर के साथ इस सब्जी का स्वाद लाजवाब लगता है.
Paneer Do Pyaza Recipe: पनीर हमें भरपूर एनर्जी देता है साथ ही यह शुगर के मरीजों के लिए भी पनीर का सेवन फायदेमंद है. घर में कोई फंक्शन हो या आप बाहर कहीं खाने का ऑर्डर कर रहे हों तो वेज लवर्स सबसे पहले पनीर की सब्जी खाना पसंज करते हैं. मटर पनीर, शाही पनीर, मलाई पनीर समेत कई रेसिपी आपके बनाई और खाई होंगी. लेकिन क्या आपने कभी घर पर पनीर दो प्याजा की सब्जी बनाने का कोशिश की है. प्याज के फ्लेवर के साथ इस सब्जी का स्वाद रोटी के साथ लाजवाब लगता है. आइए जानते हैं घर पर पनीर दो प्याजा बनाने की विधि.
Advertisement
Paneer Do Pyaza Ingredients: सामग्री
250 ग्राम पनीर
4 प्याज
4 टमाटर बारीक कटा हुआ
1 टेबलस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
2 हरी मिर्च
2 टीस्पून धनिया पाउडर
1 टीस्पून हल्दी पाउडर
1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर
1 टेबलस्पून मलाई (क्रीम)
1 टीस्पून चीनी (चाहें तो)
3 छोटी इलायची
1 टीस्पून कसूरी मेथी
1 तेज पत्ता
1 टीस्पून जीरा
नमक स्वादानुसार
तेल जरूरत के अनुसार
How To Make Paneer Do Pyaza: पनीर दो प्याजा बनाने की विधि