Advertisement

Chatpati Lahsun ki Chatani: राजस्थानी लहसुन की चटनी से बढ़ेगा थाली का स्वाद, जानें ये आसान रेसिपी

आपने कई तरह की चटनी खाई होंगी. चटपटी चटनी किसी भी थाली का स्वाद बढ़ा सकती है. आज हम आपको राजस्थानी लहसुन की चटनी की रेसिपी बता रहे हैं.

Lahsun Chutney Recipe (Representational Image) Lahsun Chutney Recipe (Representational Image)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

लंच और डिनर में ज्यादातर लोग दाल, चावल रोटी, सब्जी का सेवन करते हैं. अक्सर देखा जाता है कि लोग खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए थाली में अचार या चटनी भी जरूर रखते हैं. चटपटी चटनी किसी भी थाली का स्वाद बढ़ा देती है. आज हम आपको राजस्थानी स्टाइल लहसुन की चटनी बताना बता रहे हैं. आप इस चटनी को घर पर आसानी से बना सकते हैं. आइए जानते हैं राजस्थानी चटपटी चटनी की रेसिपी. 

Advertisement

सामग्री

  • 5 लहसुन की कलियां
  • 7-8 कश्मीरी सूखी लाल मिर्च
  • 1 टी स्पून जीरा
  • 1/4 टी स्पून अजवाइन
  • 1 टी स्पून सरसों के दाने
  • 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 3 टेबल स्पून तेल
  • 1/4 कप पानी
  • स्वादानुसार नमक

ये रही रेसिपी

  • एक मिक्सर ग्राइंडर में लहसुन की कलियां, कश्मीरी सूखी लाल मिर्च, जीरा, अजवाइन, लाल मिर्च पाउडर, नमक और पानी डालें. अब सामग्री का स्मूथ पेस्ट बना लें. 
  • अब एक नॉन स्टिक पैन में तेल गर्म करें और उसमें राई डालें. एक बार जब राई चटकने लगे, तो तैयार चटनी को थोड़े से पानी के साथ पैन में डाले दें. 
  • अब पैन में सारी सामग्री को अच्छे से मिलाएं और धीमी मीडियम आंच पर तब तक पकने दें जब तक कि चटनी की कच्ची महक न चली जाए.
  • जब चटनी की कच्ची महक जाने लगेगी तो इस स्टेज में चटनी का भी थोड़ा तेल निकल जाएगा.
  • तैयार है राजस्थानी लहसून की चटनी. लंच-डिनर में सर्व करें राजस्थानी चटपटी चटनी

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement