
Roohafza Lemon Drink: गर्मियों के मौसम में गर्मी तो झेलनी पड़ती है लेकिन रोजाना नई-नई रिफ्रेशिंग ड्रिंक ट्राई करने का भी अलग मजा है. कभी मोइतो, कभी शेक तो कभी सोडा ड्रिंक सभी पीने में बनाने में बेहद मजा आता है. आज हम आपके लिए एक और स्वादिष्ट रिफ्रेशिंग ड्रिंक लेकर आए हैं जिसे पीने के बाद आप तरो-ताजा हो जाएंगे.
Roohafza lemon Recipe Ingredients: सामग्री
How To Make Roohafza Lemon Drink: रूहअफजा लेमन ड्रिंक बनाने की विधि: