Advertisement

Summer Special: गर्मियों में खुद को रखना है हाइड्रेटेड? ट्राई करें रिफ्रेशिंग सागा पंच की ये रेसिपी

Summer Special Hydrated Drink: गर्मियों में ठंडी-ठंडी रिफ्रेशिंग ड्रिंक पीने का बेहद मन करता है. ऐसे में आप नारियल और संतरा से बनी सागा ड्रिंक जरूर ट्राई करें. ये ड्रिंक गर्मी से राहत दिलाने के साथ बॉडी को कई फायदे पहुंचाएगी. तो आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका.

Orange Saga Punch Orange Saga Punch
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST

Refreshing Saga Punch: सागा ड्रिंक में हम एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर नारियल पानी और विटामिन सी युक्त संतरे का इस्तेमाल करने वाले हैं. इसे पीने से इम्यूनिटी मजबूत होती है. बीमारियों से लड़ने की क्षमता यानी रोग-प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है. गर्मियों में ठंडी-ठंडी रिफ्रेशिंग ड्रिंक पीने का बेहद मन करता है. ऐसे में आप नारियल और संतरा से बनी सागा ड्रिंक जरूर ट्राई करें. गर्मियों में हेल्दी रहने के लिए ये ड्रिंक बेस्ट है. आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि.

Advertisement

Saga Punch Ingredients: 

  • 30 मिली नारियल पानी
  • इलाइची टिंचर 2-3 बूंद
  • केसर कुछ बूंदें
  • आधा गिलास संतरे का रस
  • 20 मिली सोडा 
  • नींबू का रस आधा चम्मच

How To Make Saga Punch: सागा पंच बनाने की विधि:

  • सबसे पहले एक बाउल में नीरियल पानी लें.
  • उसमें केसर और संतरे का रस डालें.
  • अब इलायची टिंचर और सोडा वाटर डालें.
  • बेलेंस बनाने के लिए इसमें नींबू का रस मिलाएं.
  • अब इसे शेक कर ठंडा-ठंडा सर्व करें.

 

ये भी पढ़ें-

 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement