
Panchamrit Recipe in Hindi: पंचामृत प्रसाद यानी पांच चीजों से बना हुआ प्रसाद...इसे चरणामृत भी कहते हैं. यह सभी आराध्य देवों को भोग के रूप में चढ़ाया जाता है. कृष्ण जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण के जन्म के पश्चात उनका अभिषेक भी इसी से ही होता है. वहीं, सावन में भी भोलेनाथ का पंचामृत से अभिषेक किया जाता है. पंचामृत बनाना बहुत ही आसान है. आइए जानते हैं पंचामृत की विधि.
Panchamrit Ingrediets: सामग्री
How To Make Panchamrit: पंचामृत बनाने की सही विधि: